नवरात्रि के नौ दिन, पूजा उपासना और साधना के सर्वोत्तम दिन हैं. इन दिनों में साधना से हर तरह की मनोकामना पूरी की जा सकती है. नवरात्रि के अलग अलग दिन अलग अलग तरह की शक्तियां प्रवाहित होती हैं. हर दिन की शक्ति को समझकर उसके अनुसार अगर कामना की जाय तो कामना निश्चित रूप से पूर्ण होती है.
Shardiya Navratri has started from today. Problems related to Navagrahas can be resolved during these days. This time Navratri will start on 15th October and will end on 23rd October.