काफी बार हमारा भाग्य बहुत अच्छा होता है. कुंडली के ग्रह और जीवन की दशाएं भी उत्तम होती हैं. परन्तु फिर भी समय पर भाग्य काम नहीं करता. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जाने अनजाने हमारा भाग्य चोरी हो जाता है. हमारे बहुत सारे कामों से हमारा भाग्य चोरी होता रहता है , और हमें नुक्सान भी होता रहता है. अगर हम कुछ कामों को न करें और कुछ कामों में सावधानी रक्खें तो भाग्य को चोरी से बचा सकते हैं.
In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling about how the fortune can be recovered if it is stolen.