शरीर में कुल मिलाकर पांच तत्व और तीन धातुएं होती हैं. ये पांच तत्व और तीनों धातु नौ ग्रहों से नियंत्रित होते हैं. जब कोई तत्व या धातु कमजोर होती है तब शरीर में बीमारियां बढ़ जाती हैँ. छोटी हो या बड़ी, हर बीमारी इन नौ ग्रहों से सम्बन्ध रखती है. इनसे संबंधित ग्रहों को ठीक करके हम शरीर की बीमारियों को दूर कर सकते हैं.
There are altogether five elements and three metals in the body. These five elements and all three metals are controlled by nine planets. When any element or metal is weak then diseases increase in the body.