देशभर में गणतंत्र दिवस के रंग दिखने लगे हैं. कहीं स्कूलों में तैयारी हो रही है तो राजधानी दिल्ली गणतंत्र के रंग में रंग गई है. कर्तव्य पथ पर इन दिनों देश की ताकत का तस्वीर दिखी जा सकती है. 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर जवान हुंकार भरेंगे तो पूरी दुनिया हिंदुस्तान की ताकत देखेगीऔर इस भव्य परेड के लिए दिन और रात जवान तैयारी में जुटे हैं. इस बार कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना कुछ खास और अनोखा दिखाने जा रही है. देश पहली बार सेना के ‘मूक योद्धाओं’ को परेड में देखा जाएगा.