राजस्थान की वीर भूमि जयपुर में 78वां सेना दिवस भव्य रूप से मनाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान सेना की बहादुरी और अनुशासन की झलक देते हुए आर्मी ऑफिसर्स परेड को लीड कर रहे हैं.' जयपुर के महल रोड पर आयोजित इस परेड में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और मिजोरम के राज्यपाल वीके सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. पहली बार सैन्य छावनी के बाहर आयोजित इस परेड में आत्मनिर्भर भारत की शक्ति का प्रदर्शन किया गया, जिसमें ब्रह्मोस मिसाइल, आकाश डिफेंस सिस्टम और स्वदेशी ड्रोन तकनीक आकर्षण का केंद्र रहे. संवाददाता शिवानी शर्मा ने बताया कि परेड में रोबोटिक म्यूल्स और काउंटर ड्रोन सिस्टम जैसे आधुनिक हथियारों के जरिए चीन और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है.