जीएनटी स्पेशल में आज बात गुलाबी शहर में चल रहे शौर्य के सिंदूरी उत्सव की। आज जयपुर की महल रोड भारतीय सेना के अदम्य सौर्य, साहस और रणकौशल की गवाह बनी। भारतीय सेना ने आज जयपुर में 78वें आर्मी डे के भव्य समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर तीन किलोमीटर लंबी परेड जयपुर की महल रोड पर निकाली गई। इस परेड में भारतीय सेना के तकनीकी कौशल की झलक नजर आई। ऑपरेशन सिंदूर में काम आए हथियारों को इस परेड में उतारा गया.