जीएनटी स्पेशल में आज बात अबू धाबी के पहले सनातन मंदिर की हो रही है. साल 2024 में भारत की धरती से हजारों किलोमीटर दूर संयुक्त अरब अमीरात के आसमान पर सनातन धर्म की पताका लहराने जा रही है. 2024 के फरवरी महीने में अबू धाबी में भव्य अक्षरधाम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. खास बात ये है कि इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद होंगे. इसके बाद ये मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
The construction of BAPS Hindu Mandir in Abu Dhabi is in its final stage. The grand Akshardham temple will be inaugurated in Abu Dhabi in the month of February 2024.