भारत में दिवाली सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि कई संस्कृतियों और परंपराओं का संगम है। गुड न्यूज़ टुडे की इस खास रिपोर्ट में देखिए देश के कोने-कोने से दिवाली के अद्भुत रंग। गुजरात के सावरकुंडला में जहां पटाखे फेंककर 'इंगोरिया युद्ध' की परंपरा निभाई गई, वहीं तमिलनाडु के शिवकाशी में ड्रोन शो ने आसमान को रोशन कर दिया। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी ड्रोन से रामायण के दृश्य दिखाए गए.