महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित अजंता और एलोरा की गुफाओं में संयुक्त राष्ट्र (UN) की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर 'ऐक्यम 2025' (Aikyam 2025) का आयोजन किया गया। सोपान (Sopaan) संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दुनिया भर के राजनयिकों ने हिस्सा लिया। सोपान के प्रतिनिधि ने बताया: 'सोपान हमने 3 साल पहले स्थापित किया है इस एम से कि हम कंटेम्पररी कॉन्टेक्स्ट में जो हमारी वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स है... उसको रीवाइव कर सके।' रिपोर्ट में अजंता की चित्रकला, एलोरा के कैलाश मंदिर की वास्तुकला और 1819 में जॉन स्मिथ द्वारा गुफाओं की खोज का भी जिक्र है।