पितृपक्ष का आरंभ हो चुका है. इस खास पक्ष के दौरान पूर्वजों और पितरों को याद किया जाता है. कामना की जाती है कि पितरों का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे. इन दिनों जब हम पितरों को विधिपूर्वक जल से तृप्त करते हैं तो उसे तर्पण कहते हैं. जब हम अपने पितरों की तृप्ति के लिए उन्हें श्रद्धापूर्वक भोजन अर्पित करते हैं, वह श्राद्ध कहलाता है. कुल मिलाकर हमारी सनातन परंपरा इस विधि विधान को सदियों से निभा रही है.
Hindus offer food, water and gifts to their deceased ancestors during Pitru Paksha. In this episode, astrologers explain everything around Pitru Paksha.