देश के प्रधानमंत्री ने आज वाराणसी में स्वर्वेद महामंदिर का लोकार्पण किया. पिछले कई सालों से काशी के पास इस मंदिर का निर्माण चल रहा है. ये मंदिर आध्यात्म की एक नई धारा का प्रतिनिधित्व करता है. जिसमें योग के जरिए जीवन में स्वास्थ्य, सुख और शांति की त्रिवेणी को पाने का रास्ता दिखाया जाता है. इस मंदिर में किसी विशेष देवता की पूजा के बजाय योग और मेडिटेशन पर जोर दिया जाता है.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Swarved Mahamandir in Varanasi on Monday. Watch this show to know all about Swarved Mahamandir.