अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी. इस बार यात्रा मार्ग पर एआई तकनीक और फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे संदिग्धों को पकड़ने में मदद मिली है. लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के 7 फीट के प्राकृतिक हिमलिंग के दर्शन कर सकेंगे, हालांकि इस साल हेलीकॉप्टर सेवा की अनुमति नहीं होगी. कहा जाता है अमरनाथ धाम की दिव्य गुफा ही वो जगह है जहाँ माँ पार्वती ने भोलेनाथ से उनके अमर होने का रहस्य जाना था. इस पवित्र यात्रा में पहलगाम और बालटाल दो मुख्य रास्ते हैं, जहाँ हर पड़ाव का अपना पौराणिक महत्व है. लाखों श्रद्धालु हर साल बाबा बर्फानी के दर्शन कर 23 तीर्थों जितना पुण्य प्राप्त करते हैं, और यहाँ अमर कबूतरों का जोड़ा भी निवास करता है.