सावन का पावन महीना चल रहा है और इससे पहले से जम्मू-कश्मीर में स्थिति पवित्र श्री अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा भी चल रही है. श्री अमरनाथ यात्रा का आज 10वां दिन है. 3 जुलाई से यह वार्षिक तीर्थयात्रा शुरु हुई थी और अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. जबकि लाखों और श्रद्धालु पवित्र गुफा तक पहुंचने की कतार में हैं.