अनंत और राधिका आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. मुंबई में सारी तैयारिया पूरी कर ली गई है. महमानों के आने का सिलसिला कल से ही जारी है. देश ही नही विदेशों से भी महमान पहुंच गए हैं. हॉलिवुड से लेकर बॉलिवुड.. और देश की सियासी हस्तियों से लेकर विदेश के सियायतदानों तक, तमाम बिज़नस टाईकून्स भी दूल्हा-दुल्हन को आशिर्वाद देने पहुंच गए हैं. तो अंबानी की शादी ऐसी है कि हर कोई कह रहा है ये हुई ना बात.
Anant and Radhika are going to get married today. All the preparations have been completed in Mumbai. Guests have been arriving since yesterday.