आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर देशभर में गणपति विसर्जन का महापर्व मनाया जा रहा है. दस दिनों तक धूमधाम से गणपति की आराधना के बाद आज उनकी विदाई की घड़ी आ गई है. मुंबई में लालबागचा राजा और गणेश गली के पंडालों से लेकर पुणे में कस्बा गणपति और गुरजी तालीम गणपति तक, तमाम शहरों में गणपति की विदाई की तैयारियां चल रही हैं. लाखों की संख्या में भक्त अपने बप्पा को नम आँखों से विदाई दे रहे हैं. पुणे में ढोल-ताशे की गूंज के साथ शोभायात्राएं निकल रही हैं, जिसमें लड़के और लड़कियां बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.