गुड न्यूज़ टुडे पर अयोध्या के भव्य दीपोत्सव की विशेष कवरेज, जिसमें सरयू के 55 घाटों को 25 लाख से ज़्यादा दीयों से रोशन किया गया और एक अद्भुत ड्रोन शो का आयोजन हुआ. इस मौके पर गायक राज मिश्रा ने भगवान राम के बाल रूप का मनमोहक वर्णन किया और आज के दौर से उसकी तुलना की. राज मिश्रा ने कहा, 'आज पहले समय था जब बच्चे माता-पिता से डरते थे, आज माता-पिता बच्चों से डरने लगे हैं'. कार्यक्रम में राज मिश्रा और मधुकर जी ने अपने भजनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मिश्रा जी ने अवधि में भजन 'राघव ललन तेरे कोमल चलन' प्रस्तुत किया, जिसमें माता कौशल्या के भगवान राम के प्रति वात्सल्य को दर्शाया गया है. यह दीपोत्सव रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहला था, जिसने इसे और भी विशेष बना दिया.