गुड न्यूज़ टुडे पर अयोध्या के भव्य दीपोत्सव की अद्भुत छटा का कवरेज दिखाया गया, जहां राम की पैड़ी पर दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए गए। रिपोर्टर मनीष ने बताया कि कार्यक्रम आधिकारिक रूप से समाप्त होने के बाद भी लोगों की भारी भीड़ जुटी रही और आयोजकों को जनता की मांग पर साउंड एंड लाइट शो फिर से शुरू करना पड़ा। एक स्थानीय शिक्षिका ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, 'आज जो हम लोग अनुभव कर रहे हैं उसको हम लोग शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते।' स्टूडियो में भी राज मिश्रा और पुष्कर जी जैसे गायकों ने 'राम सिया राम' और 'सजा दो घर को' जैसे भजनों से भक्तिमय माहौल बना दिया। अयोध्या के निवासियों ने शहर में पिछले कुछ वर्षों में हुए सकारात्मक बदलाव और पर्यटन में वृद्धि पर भी खुशी जाहिर की, जिससे यह उत्सव सिर्फ एक रात का नहीं, बल्कि एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।