गुड न्यूज़ टुडे के खास शो 'बंदे में है दम' में इस बार बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक आदित्य धर के प्रेरणादायक सफर को दिखाया गया है. फिल्म 'धुरंधर' की ऐतिहासिक सफलता पर बात करते हुए आदित्य धर ने कहा, 'घायल हूं इसलिए घातक हूं, फिल्म के हर सदस्य ने अपनी जान लगा दी है.' इस शो में बताया गया कि कैसे बचपन में डिस्लेक्सिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बावजूद आदित्य ने हार नहीं मानी और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी कल्ट फिल्म बनाकर भारतीय सिनेमा में क्रांति ला दी. उनकी हालिया फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर 1600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. कार्यक्रम में उनके शुरुआती संघर्ष, काबुल एक्सप्रेस में गीत लिखने से लेकर नेशनल अवार्ड जीतने और यामी गौतम के साथ उनकी शादी तक के अनछुए पहलुओं को उजागर किया गया है.