आज देशभर में उल्लास के साथ भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व भाई दूज मनाया जा रहा है. बहने भाई की लंबी आयु और सुख समृद्धि की कामना करती है. हर साल भाई दूज का त्योहार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि को मनाया जाता है. भैया दूज जिसे यम द्विताया भी कहा जाता है. इस दिन बहनें भाई को तिलक लगाती हैं और उनके मंगल की कामना करती हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है. इस बार कई जगह आज भाई दूज मनाया जा रहा है, तो कुछ शहरों में 15 नवंबर यानी बुधवार को भैया दूज का मनाया जाएगा.
The panchang suggests that the auspicious muhurat will last slightly more than two hours on November 14 (Tuesday) - from 01:10 pm to 03:19 pm. The Dwitiya tithi will begin at 02:36 pm on November 14 and end at 01:47 pm on November 15.