उत्तर प्रदेश के बागपत में महाभारत कालीन स्थल पर दावे की लड़ाई में 54 साल बाद अदालत का फैसला आ गया है. महाभारत की कथा में जिस वारणावत के लाक्षागृह में पांडवों को जलाकर मारने की साजिश हुई थी वो जगह आज भी बागपत में मौजूद है. ये जगह अब वार्णावत से बरनावा हो चुकी है. वहां तमाम महाभारत कालीन साक्ष्य मौजूद हैं. मगर उस जगह पर कब्जा करने के लिए मुस्लिम पक्ष ने 54 साल पहले मुकदमा कर दिया था. उस मुकदमे में फैसला सुनाते हुए अदालत ने लाखा मंडप का वो टीला हिंदुओं को सौंप दिया है.
A Baghpat court ruled in favor of the Hindu side in the Lakshgriha-Mazar dispute. Watch this show to know more about the story.