दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 2 दिवसीय बैठक जारी है. बैठक में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मेगा रोडशो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया. पटेल चौक से लेकर बीजेपी हेडक्वार्टर तक लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार की खिड़की से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन किया. बीजेपी हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद कार्यकारिणी की बैठक का आगाज हो गया. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की ये बैठक कई मायने में अहम है. देखें जीएनटी स्पेशल.
The 2-day meeting of the BJP National Executive is going on in Delhi. Prime Minister Narendra Modi, who arrived to attend the meeting, demonstrated power through a mega roadshow in Delhi. Prime Minister Narendra Modi came out of the car window and greeted the people. Watch GNT Special.