21वीं सदी के सबसे आधुनिक हथियारों में से एक ब्रह्मोस को भारतीय सेना में शामिल हुए 25 साल हो गए हैं. अब ब्रह्मोस एनजी यानी नेक्स्ट जनरेशन की मिसाइल पर काम चल रहा है. तीनों सेनाओं के पास ब्रह्मोस के 5 वैरिएंट हैं. दरअसल हिंदुस्तान का ब्रह्मास्त्र अब और घातक होने
जा रहा है. ब्रह्मोस मिसाइल का अपग्रेडेड वर्जन दुश्मनों की बेचैनी बढ़ा रहा है. आने वाले वक्त में मिराज, मिग और तेजस पर ब्रह्मोस का नया वर्जन लोड किया जा सकेगा.
It has been 25 years since BrahMos, one of the most advanced weapons of the 21st century, joined the Indian Army. Now work is going on on BrahMos NG i.e. Next Generation missile. All three forces have 5 variants of BrahMos. In fact, the Brahmastra of India has become more deadly now.