ज्योतिष में ग्रहों के राशि परिवर्तन का विशेष महत्व है, और हाल ही में बुध और शुक्र ग्रहों का गोचर हुआ है. बुद्धि, वाणी और व्यापार के कारक ग्रह बुध ने अपनी स्वराशि कन्या में प्रवेश किया है. वहीं, शुक्र ग्रह सूर्य की राशि सिंह में 9 अक्टूबर तक विराजमान रहेंगे, जिससे प्रभावशाली सुक्रादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष आचार्यों के अनुसार, बुध का यह परिवर्तन व्यापार, रिसर्च और कंसल्टेंसी से जुड़े लोगों के लिए 2 अक्टूबर तक एक सुनहरा अवसर प्रदान कर सकता है. इस गोचर का विशेष प्रभाव मेष, वृषभ और मिथुन राशियों पर देखने को मिलेगा, जिससे जातकों को आर्थिक लाभ, नौकरी में पदोन्नति, संपत्ति लाभ और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग बन रहे हैं. इस दौरान गणेश जी की आराधना और विशेष मंत्रों का जाप करने की सलाह दी गई है.