चैत्र नवरात्रि में आज आस्था का सफर महाअष्टमी के पड़ाव पर आ पहुंचा है. मां की भक्ति का रंग हो हर ओर बिखरा है. देशभर में शहर-शहर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपसना की जा रही है. नवरात्रि के आठवें दिन यानि आज मां के गौरी स्वरूप की पूजा होती है लेकिन आखिरी यानि नौवां नवरात्र मां सिद्धिदात्री की आराधना का दिन होता है. आज जीएनटी पर आपको पंडित शैलेंद्र पांडेय बताएंगे कि आखिर कौन हैं मां सिद्धिदात्री और क्या है इनकी महिमा.
Maa Siddhidatri is worshipped on the ninth day of the nine-day-long festival of Navratri. Know the significance of Day 9 of Navratri.