साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को लगेगा. यह मध्य दोपहर में 01.32 पर आरंभ होगा. इसका सूतक 08 नवंबर को प्रातः 09.21 से शुरू होगा. यह ग्रहण मेष राशि और भरणी नक्षत्र में लग रहा है. यह ग्रहण उत्तरी पूर्वी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और हिन्द महासागर में दर्शनीय होगा. भारत में पूर्ण ग्रहण केवल पूर्वी भागों में दिखाई देगा.
The last Lunar Eclipse (Chandra Grahan) of 2022 will occur on November 8, 2022. Watch this show to know all about it.