आज 7 सितंबर को रात 9 बजकर 57 मिनट पर चंद्रग्रहण प्रारंभ हुआ, जो देर रात 1 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. यह खगोलीय घटना दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज, अहमदाबाद, बेंगलुरु और चेन्नई समेत देश के कई हिस्सों में देखी जा रही है. लगभग 100 वर्षों बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बना है कि यह चंद्रग्रहण पितृपक्ष में आया है. इस दौरान चंद्रमा के विभिन्न चरण, जैसे पेनमरल फेज और हाफ मून देखे जा सकेंगे, तथा रात 11:40 के आसपास ब्लड मून दिखने की संभावना है.