मॉनसून जहां देश में कई इलाकों के लिए राहत की बूंदें लेकर आया है तो साथ ही देश के कई हिस्सों के लिए ये आफ़त की बाढ़ भी साथ लाया है. सैलाब से जूझते इलाकों की कई तस्वीरें हम इन दिनों देख रहे हैं. इन तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह देश के कई इलाके कुदरत की चुनौती का सामना कर रहे हैं...लेकिन कुदरत जब चुनौती पेश करती है तो उससे निपटने का रास्ता हौसले से निकलता है. दार्जिलिंग में ऐसे ही हौसले की तस्वीर सामने आई है. यहां सैर सपाटे के लिए आए 11 छात्र उफनती नदी में फंस गए. लेकिन फायर विभाग की टीम ने इन सभी छात्रों को सही सलामत बचा लिया. इस काम में आसपास के लोगों ने भी पूरी मदद की. देखें जीएनटी स्पेशल.
Eleven students who came to visit Darjeeling got stuck in the raging river. But the fire department team saved all these students. The people around also helped in this work. Watch the video to know more.