राजधानी दिल्ली में धूल के गुबार के कारण वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में पहुँच गई है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 305 दर्ज किया गया. जबकि गुरुग्राम में यह 294 और नोएडा में 289 रहा. विशेषज्ञों के अनुसार, "ये वाला जो डस्ट सिस्टम आया कल रात को ये राजस्थान के डेज़र्ट एरिया से आया है." जिससे पीएम 10 का स्तर काफी बढ़ा. मौसम विभाग ने अगले दो दिन, 17 और 18 मई को भी ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना जताई है और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मास्क पहनने व खासकर बच्चों, बुजुर्गों एवं सांस के रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.