साल 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत के लिए दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 31 दिसंबर की रात सुरक्षा के लिए पूरी दिल्ली में करीब 20,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और हौज खास समेत 15 संवेदनशील इलाकों की पहचान की गई है जहां विशेष निगरानी होगी। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'वीमेन सेफ्टी हमारी वॅन ऑफ़ दी मेजर प्राइऑरटी है।' हाल ही में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के मद्देनजर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों (Drunk Driving) और हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और इसके लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग और चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।