दिल्ली में साल 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. पुलिस ने चेतावनी दी है कि 'जश्न तभी तक जश्न कहलाता है जब तक कि वो दूसरों को या कानून को तकलीफ ना दे.' सुरक्षा व्यवस्था के तहत दिल्ली की सड़कों पर लगभग 20,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और हौज खास जैसे 15 प्रमुख इलाकों की पहचान की गई है जहाँ विशेष निगरानी रखी जाएगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और महिलाओं से छेड़खानी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में लाल किले के पास हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा को और अधिक पुख्ता किया गया है, जिसमें डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते भी शामिल हैं. पुलिस ने नागरिकों से जिम्मेदार व्यवहार करने और शांतिपूर्ण तरीके से नए साल का आनंद लेने की अपील की है.