इस बार की फरवरी में सर्दी के बाद सीधे गर्मी आ पहुंची है. सोमवार को देश की राजधानी में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. यह पिछले 55 सालों के दौरान फरवरी में दर्ज हुआ तीसरा सर्वाधिक तापमान है. इससे पहले 26 फरवरी 2006 को 34.1 डिग्री तापमान दर्ज हुआ था जो रिकॉर्ड है, तो वहीं 17 फरवरी 1993 का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री रहा था. सोमवार को 33.6 डिग्री के साथ राजधानी में पिछले 17 साल में फरवरी का सबसे गर्म दिन रहा.
Delhi saw the warmest February day in 17 years on Monday. The maximum temperature of 33.6 degrees is the highest for the month since 2006.