चीन से जारी गतिरोध के बीच भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर M-777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर तोपों की तैनाती की है. आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाई जा सकने वाली M-777 तोप 1 मिनट में 7 गोले दागने की ताकत रखती है. दुश्मन 40 किलोमीटर दूर ही क्यों ना हो एक्सकैलिबर आर्टिलरी ऐम्युनिशन की मदद से अचूक निशाना लगा कर उसके परखच्चे उड़ाया जा सकता है.
Amidst the ongoing standoff with China, the Indian Army has deployed M-777 Ultra Light Howitzer guns along the Line of Actual Control in Arunachal Pradesh. The M-777 cannon, which can be easily moved from one place to another, has the power to fire 7 shells in 1 minute.