वाराणसी में देव दीपावली की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं, जो इस बार रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है. लाखों दीयों से गंगा के घाट जगमगाएंगे और इस भव्य आयोजन में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. इस वर्ष दशाश्वमेध घाट पर होने वाला देव दीपावली महोत्सव 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित होगा. गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि देव दीपावली पर छह बलिदानी शहीद जवानों को भागीरथी शौर्य सम्मान दिया जाएगा और यह सम्मान उनके परिजनों को दिया जाएगा. इस आयोजन में महाआरती, 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो और ग्रीन आतिशबाजी जैसे कई कार्यक्रम शामिल हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें पुलिस बल के साथ-साथ एनडीआरएफ और ड्रोन कैमरों की भी तैनाती की गई है.