बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन एकता पदयात्रा' में भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसमें कई साधु-संत और प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल हो रही हैं. पदयात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा, काष्ठवाद मुक्त भारत होगा'. यह 10 दिवसीय पदयात्रा 7 नवंबर को दिल्ली के कात्यायनी देवी मंदिर से शुरू हुई है और 16 नवंबर को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में समाप्त होगी, लगभग 170 किलोमीटर की इस यात्रा का उद्देश्य जातिवाद को खत्म कर सनातनी समाज को एक सूत्र में पिरोना है. इस यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और जगह-जगह क्रेन से फूलों की वर्षा कर इसका स्वागत किया जा रहा है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह यात्रा किसी राजनीतिक दल के समर्थन या विरोध में नहीं, बल्कि हिंदू समाज को एकजुट करने की एक मुहिम है.