बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन एकता यात्रा' में भारी जनसैलाब उमड़ रहा है. यह पदयात्रा दिल्ली के छतरपुर से शुरू होकर 170 किलोमीटर का सफर तय करके 16 नवंबर को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में समाप्त होगी. पदयात्रा में शामिल एक महिला भक्त ने कहा, 'हम जो पदयात्रा में निकले हैं, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है, गौ हत्या रोकनी है, धर्मांतरण रोकना है और दूसरी बात खास लव जिहाद रोकना है'. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता का संदेश देना और सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करना है. यात्रा के दौरान जगह-जगह भव्य स्वागत हो रहा है और भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. इस पदयात्रा में क्रिकेटर शिखर धवन, उमेश यादव और रेसलर द ग्रेट खली जैसी कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई हैं, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ गया है.