महाराष्ट्र के 132 मंदिरों में आज से ड्रेस कोड लागू हो गया है. मतलब अब इन मंदिरों में श्रद्धालु जींस टी-शर्ट या फिर पश्चिमी कपड़े पहन कर नहीं जा सकेंगे. यूपी और उत्तराखंड के कई मंदिर पहले ही श्रद्धालुओं के लिए वस्त्र संहिता यानी ड्रेस कोड लागू कर चुके हैं. जाहिर है मंदिरों के इस कदम से संत समाज खुश है और तमाम श्रद्धालु भी इस कदम का स्वागत कर रहे हैं. महाराष्ट्र के जिन मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है उनमें जलगाव, अकोला, धुले, नागपुर के कुछ मंदिर शामिल है.
The dress code has come into effect in over 100 temples in Maharashtra. In this episode, experts discuss various aspects of the dress code for temples.