जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में पहले डेयरी मिल्क यूनिट का शुभारंभ हुआ है. जिससे संचालक के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी इसका फायदा मिल रहा है. खास बात ये है कि ये डेयरी यूनिट PMGEP यानि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत लगाया गया है. इस योजना के तहत बेरोजगारों को रोजगार शुरू करने लिए 10 से 25 लाख तक का लोन मुहैया कराने का प्रावधान है.
The first dairy milk unit has been inaugurated in Nowshera of Jammu and Kashmir. Due to which the operator as well as other people are also getting its benefit. dairy unit has been set up under PMGEP i.e. Prime Minister's Employment Generation Program Scheme.