आज नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर देशभर में माँ महागौरी की आराधना की गई. दिल्ली, कोलकाता, वाराणसी, जयपुर, पुणे, भुवनेश्वर और वडोदरा सहित कई शहरों के मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सीआर पार्क स्थित दुर्गा पंडाल में पूजा-अर्चना की, जहाँ संधि पूजा संपन्न हुई और धुनुची नृत्य का आयोजन किया गया. देवी पुराण के अनुसार, नवरात्रि के रात्रि काल में भजन, नृत्य और प्रकृति से जुड़ने पर देवी प्रसन्न होती हैं.