मुंबई में लालबागचा राजा की स्थापना को 91 साल पूरे हो गए हैं, जबकि गणेश गलीचा राजा 98वां गणेश उत्सव मना रहा है, जिसकी थीम रामेश्वरम की पौराणिक कथा से प्रेरित है। परेलचा राजा पंडाल में दानवों का दलन करते बप्पा की छवि बनाई गई है। यहाँ बताया गया कि ये दानव पर्यावरण को हानि पहुँचाने वाले, महिलाओं पर अत्याचार करने वाले और जानवरों के प्रति क्रूरता दिखाने वाले हैं। बप्पा ने इन कलयुग के दानवों का नाश करने के लिए अवतार लिया है.