इस साल का आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण 7-8 सितंबर की रात को लगेगा, जिसे ब्लड मून भी कहा जा रहा है. यह खगोलीय घटना भारत सहित एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और अफ्रीका के कई हिस्सों में दिखाई देगी. ग्रहण रात 9:57 बजे शुरू होकर लगभग 3.5 घंटे तक चलेगा और मध्यरात्रि के बाद 1:26 बजे समाप्त होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह चंद्र ग्रहण कुंभ राशि और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में लग रहा है, जिसमें राहु चंद्रमा के पास युति में रहेगा.