गणपति बाप्पा के सिंहासन के पीछे का दृश्य तिरुपति बालाजी के मंदिर की तरह होगा इसके साथ ही मेन गेट भी बिलकुल वैसा ही बनाया जा रहा है. टू विंडो करो… लाल बाग चा राजा पंडाल में भले ही तिरुपति बालाजी मंदिर की झलक होगी लेकिन बताया जा रहा है कि लालबाग का राजा की प्रतिमा के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। यानि उनका चेहरा, मुकुट और पूरे शरीर की बनावट वैसी ही होगी जैसी हर साल होगी.