देशभर में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है..और शहर-शहर पंडालों में गणपति पूजा की शानदार रौनक देखने को मिल रही है. हालांकि आज गणपति उत्सव का 9वां दिन है और अब बाप्पा की विदाई की घड़ी भी नजदीक आ रही है. गणेश चतुर्थी के दिन घर-घर में और तमाम जगहों पर सजाए गए पंडालों में गजानन विराजे थे, उनकी प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. जबकि 10 दिनों तक पूजा-आराधना के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन उन्हें भावभीनी विदाई दी जाएगी...यानी उनकी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा...आपको बता दें कि जिस तरह से देव प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा विधि-विधान से की जाती है.उसके लिए संपूर्ण अनुष्ठान होता है.उसी तरह उनके विसर्जन का भी अपना विधान है और उसके पीछे खास विज्ञान भी है...जिसके बारे में आज हम आपको अपने इस स्पेशल शो में विस्तार से बताने जा रहे हैं.