आज हम आपको दो ऐसे ज्योतिर्लिंग(Jyotirlinga) के बारे में बताते हैं जिनकी कहानी रामायण(Ramayan) और श्रीराम(Shri Ram) से जुड़ी है. सबसे पहले उस ज्योतिर्लिंग की बात करते हैं जिसकी स्थापना मर्यादा पुरुषोत्म श्रीराम ने की थी. इस ज्योतिर्लिंग को ज्रिक लंका कांड(Lanka Kand) में भी किया गया है. आज हम आपको रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग(Rameswaram Jyotirlinga) की महिमा के बारे में बताते हैं.