गुड न्यूज टुडे आपको सीमा सुरक्षा बल (BSF) के टेकनपुर ट्रेनिंग सेंटर में लेकर आया है, जहाँ देश की सुरक्षा के लिए जांबाज़ों को तैयार किया जाता है. यह ट्रेनिंग सेंटर लगभग 3000 एकड़ में फैला है और इसकी भौगोलिक बनावट देश की सीमा सुरक्षा चुनौतियों को दर्शाती है. यहाँ जवानों को इंडोर और आउटडोर ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें फिजिकल ट्रेनिंग, हथियारों का इस्तेमाल और ग्राउंड ऑपरेशन्स शामिल हैं.