सावन के महीने का दूसरा दिन है और देशभर के शिवालयों में 'बम बम भोले' की गूंज सुनाई दे रही है. सावन की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा का भी आगाज हो गया है. हरिद्वार में गंगा के घाट पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. दूर-दूर से आए श्रद्धालु गंगाजल लेकर अपने शिवालयों की ओर रवाना हो रहे हैं. नौजवान, बुजुर्ग, महिलाएं और बेटियां भी इस यात्रा में शामिल हैं.