सावन का महीना महादेव की भक्ति का समय है. उत्तर भारत में सावन का आधा महीना बीत चुका है, जबकि गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में सावन की शुरुआत हो गई है, जो 22 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान पूरा देश भक्ति में लीन है. देश के कोने-कोने में महादेव का जयघोष हो रहा है. सोमनाथ मंदिर में जलाभिषेक और भव्य आरती की गई. महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के शिवालयों में भी आस्था की बयार देखने को मिल रही है. त्र्यंबकेश्वर मंदिर से लेकर रामेश्वरम तक शिवभक्ति की बयार बह रही है. रामेश्वरम धाम की स्थापना मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने की थी. श्रीरामचरितमानस में वर्णन है कि 'शिव समान प्रिय मोही नदूजा'. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की कथा शिव परिवार से जुड़ी है. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की कहानी रामायण काल से संबंधित है. नागेश्वर ज्योतिर्लिंग में महादेव नाग के अवतार में पूजे जाते हैं. त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग में ब्रह्मा, विष्णु और महेश एक साथ विराजते हैं. कृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग भारत का सबसे छोटा ज्योतिर्लिंग मंदिर है.