गुजरात के छोटा उदयपुर में होली के बाद एक अनोखा मेला लगता है. इसे गोल फेरिया मेला कहा जाता है. सदियों से यहां इस गोल फेरिया उत्सव की परंपरा चली आ रही है. यहां संस्कृति और पंरपरा को निभाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटती है. इस मेले का मकसद समाज के अलग-अलग लोगों को जोड़कर रखना है. मेले के दौरान लोग हैरतअंगेज खेल और करतब दिखाते भी नजर आते हैं.
Soon after Holi celebrations, Gol Feriya Mela is organised in Gujarat's Chhota Udaipur. Take a glimpse of this unique fair.