वर्ष 2026 नई शुरुआत और महत्वपूर्ण बदलावों का साल है, क्योंकि यह सूर्य का साल है. गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम में ज्योतिषियों और अंकशास्त्रियों ने इस पर विस्तृत भविष्यवाणियां की हैं. न्यूमेरोलॉजिस्ट वान्या आर्य और श्रुति खरबंदा के अनुसार, 2026 का अंक 1 है, जो सूर्य का प्रतीक है और यह 'नई शुरुआत' और 'सच्चाई सामने लाने वाला' साल होगा. आचार्य राज मिश्र ने बताया कि 12 साल बाद गुरु का गोचर कर्क राशि के लिए बेहद भाग्यशाली रहेगा, जबकि ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय के अनुसार वृश्चिक राशि वालों को अपमान के बाद दोगुना सम्मान मिलेगा. कार्यक्रम में मेष, वृष, मिथुन, कन्या, तुला समेत सभी 12 राशियों के राशिफल पर चर्चा हुई. साथ ही, पर्सनल ईयर 1 से लेकर 9 तक के लिए विशेष उपाय और भविष्यवाणियां भी साझा की गईं, जिसमें यात्रा, विवाह और धन लाभ के योग शामिल हैं.