गुड न्यूज टुडे में देखिए कानून के रखवालों और प्रशासनिक अधिकारियों के भीतर छिपी कला का अद्भुत संगम. जहां खाकी वर्दी सिर्फ कानून का पालन नहीं कराती, बल्कि सुरीले सुर भी बिखेरती है. आगरा से दिल्ली तक, कई पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के साथ-साथ गायकी के शौक को भी बखूबी निभा रहे हैं. इनमें सब इंस्पेक्टर और सिपाही शामिल हैं, जिन्होंने इंडियन आइडल जैसे बड़े मंचों तक अपनी आवाज पहुंचाई है. वहीं, एक आईएएस अफसर ने तो लाखों लोगों के सपने वाली कुर्सी को सिर्फ अपनी गायकी के जुनून के लिए छोड़ दिया. उनके लिए 'ऐसा लगा जैसे नौकरी उनके आवाज का गला घोंट रही हो' उन्होंने दिल की सुनी और अब संगीत में एआई का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. यह रिपोर्ट दिखाती है कि शौक को जुनून बनाने और आवाज को पहचानने की देर है, फिर तो कानून भी सुरीला हो सकता है.