आज कारगिल विजय दिवस के 26 साल पूरे हुए हैं. यह विजय दिवस ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला है. इस अवसर पर भारतीय सेना का पराक्रम दिखाया गया और समझाया गया कि कारगिल युद्ध से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक भारतीय सेना कितनी दमदार हुई है. भारतीय सेना अब नए हथियार और नई तकनीक से लैस है, जिसमें घातक ड्रोन और रोबोटिक शामिल हैं. डीआरडीओ ने एक नई मिसाइल यूएलपीजीएम वी3 तैयार की है, जो ड्रोन से दागी जाती है और सटीक वार करती है. यह मिसाइल पूरी तरह स्वदेशी है और दिन-रात दुश्मन के ठिकानों को नष्ट कर सकती है. द्रास में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. एक शहीद की बेटी ने कहा, "तुम एक शहीद की बेटी हो, कभी गम ना करना, क्योंकि तुम्हारे पापा के रक्त से तिरंगे का रंग और भी गहरा बनता है." इसके अलावा, लंदन चायवाले अखिल पटेल की कहानी भी बताई गई, जिन्होंने प्रधानमंत्री को अपनी चाय पिलाई.